पूर्व विधायक जयराम को टिकट मिला तो बेटी सामने लड़ेगी निर्दलीय चुनाव

अलवर, 19 सितंबर(हि.स.)। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की उल्टी गिनती शुरु हो गई है और राजनीति में प्रतिद्वंद्वियों के साथ साथ पारिवारिक मतभेद भी सामने आने लगे हैं। अलवर ग्रामीण सीट पर भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनकी पुत्री मीना का विवाद बढ़ता जा रहा है। लगातार पूर्व विधायक पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। आनी है। आज एक दिन पहले विधानसभा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा
अलवर ग्रामीण विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद पूर्व विधायक जयराम जाटव की पुत्री मीना कुमारी जाटव ने निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि मेरे बेटे के खिलाफ झूठे मुकदमे करवाए जा रहे हैं और यह अफवाह फैलाई जा रही है कि मेरे पिता पूर्व विधायक जयराम जाटव के साथ मेरा समझौता हो गया है। यह सब अफवाह है। उन्होंने बताया कि मेरे पिता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वह अलवर ग्रामीण से चुनाव मैदान में है और वह अपने पिता जयराम जाटव के विपक्ष में चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करूंगी। पार्टी मुझे एक महिला व बेटी होने के नाते जरूर चुनेगी, ऐसी मेरी आशा है। मेरी फेसबुक आईडी हैक कर दी गई है जिससे मेरी आई.डी. से मेरे ही खिलाफ कुछ लिख सके। ऐसे में साइबर थाने में रिपोर्ट दी गई लेकिन मेरे पिता कोई कार्रवाई नही होने देते है। मेरे पिता पूर्व विधायक थाने में खुद जाकर मामले में कार्रवाई नहीं होने देते है। उन्होंने जनता से अपील की है की मुझे अपना पूर्ण सहयोग व समर्पण दे, मैं चुनावी मैदान में हूँ चुनाव लड़ना चाहती हूं और यदि पार्टी मुझे टिकट देकर चुनाव लड़वाती है तो मैं अच्छे वोटों से जीत को पार्टी की झोली में लाकर दूंगी। यदि भाजपा पूर्व विधायक को टिकट देगी तो वह निर्दलीय उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगी। किसी ओर को टिकट मिली तो उसका पूरा साथ देगी। साथ ही अलवर ग्रामीण के वर्तमान विधायक से पिता के संबंध होने के गंभीर आरोप भी बेटी ने लगाए है। पहले भी दोनों पिता पुत्री में कई बार विवाद हो चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष/संदीप
