विहिप और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा का अलवर पहुंचने पर हुआ स्वागत, कंपनी बाग में हुई सभा

अलवर,19 सितंबर(हि.स.)। देश भर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही हैं। 16 सितंबर से राजस्थान में सालासर बालाजी मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा 24 सितंबर को जयपुर में समाप्त होगी। इस दिन भव्य आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश भर से हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भाग लेंगे।
बजरंग दल के जिला संयोजक संजय पंडित ने बताया कि आज यात्रा ने अलवर जिले में प्रवेश किया। जिसका विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। शहर के विभिन्न मार्गोंं से होती हुई शौर्य जागरण यात्रा कंपनी बाग स्थित मैदान में पहुंची। यहां एक सभा आयोजित हुई। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। यात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के विरुद्ध हो रही गतिविधियों पर रोक लगाना व सनातन धर्म का प्रचार और उसकी रक्षा करना है। इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनी बाग में कार्यकर्ता मौजूद रहे। शौर्य जागरण यात्रा को देखते हुए पुलिस प्रशासन चॉक चौक बंद रहा। यात्रा के साथ पुलिस का जाब्ता चलता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनीष बावलिया/संदीप
