जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इससे जिले की अरथुना तहसील में गोरवपाड़ा (गोविंदपुरा) एनिकट, गढ़ी तहसील में चाप नदी पर खेड़ा एनिकट और सज्जनगढ़ तहसील में हिरण नदी के पास सेवनिया एनिकट का निर्माण होगा।

गहलोत ने निर्माण कार्यों के लिए 22.75 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति भी दी है। इससे क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा। एनिकट से नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर कृषि कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने टोंक के बीसलपुर प्रोजेक्ट और भीलवाड़ा के बनेड़ा स्थित मेजा डेम की मुख्य नहर पर भी मरम्मत के कार्य कराने की स्वीकृति दी है। इसमें 20.32 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट भाषण 2023-24 में एनिकट निर्माण के लिए घोषणा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

Updated On 20 Sep 2023 12:16 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story