चंडीगढ़, 27 सितंबर (हि.स.)। पंजाब के जालंधर में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह केस ईसाई समुदाय ने दर्ज करवाया है। शिकायत में आरोप लगाया है कि कन्हैया मित्तल ने दिल्ली में एक जागरण के दौरान मंच से ईसाई समुदाय और उनके प्रभु यीशु के बारे में अपशब्द बोले थे। साथ ही महादेव शिव को यीशु मसीह का पिता करार दिया था।

पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन पास्टर हरजोत सेठी और पंजाब के अध्यक्ष सुरजीत थापर की शिकायत पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ थाना लांबड़ा में धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। ईसाई समुदाय की लीडरशिप का कहना है कि कन्हैया मित्तल ने समुदाय को नीचा दिखाने की कोशिश की है।

इसाई समुदाय के प्रतिनिधियों ने एक पैन ड्राइव में वीडियो सेव कर एसएसपी देहात मुखविंदर भुल्लर को शिकायत के साथ सौंपी थी। वीडियो की सच्चाई की गहनता से जांच करवाई गई। सारे आरोप सही पाए जाने पर कन्हैया मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनीत

Updated On 28 Sep 2023 12:23 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story