भुवनेश्वर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने उत्कल मणि पंडित गोपबंधु दास को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उत्कल मणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती पर सोशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट किया कि, सेवा व त्याग के अनन्य प्रतीक तथा महान स्वतंत्रता सेनानी उत्कल मणि पंडित गोपबंधु दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सत्यवादी वन विद्यालय की स्थापना से शिक्षित समाज तैयार करने के लिए उनके दिखाए गये मार्ग तथा लोगों की सेवा व उन्नति के लिए उनकी जीवन व्यापी साधना प्रेरणा के स्रोत हैं।

इस मौके पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि, महान स्वतंत्रता सेनानी तथा अलग उत्कल प्रदेश के गठन में पुरोधा उत्कल मणि गोपबंधु दास त्याग, समर्पण व सेवा के प्रतीक थे। पुरी के सत्यवादी में वकुल वन विद्यालय की स्थापना कर छात्र छात्राओं के शिक्षा व कौशल विकास के लिए उन्होंने कल्पना की थी। उन्होंने समाज में सेवा की एक नई परिभाषा प्रदान किया। इस युगदृष्टा महापुरुष को जयंती पर प्रणाम। उनका विचार व आदर्श हमेशा नयी पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / समन्वय/सुनील

Updated On 28 May 2024 9:11 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story