- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

- पीएम सहायता कोष से मृतकों के परिवार को दो-दो लाख और घायलों को 50- 50 हजार देने की घोषणा

झुंझुनू, 29 मई (हि.स.)। झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के खोह गांव की मनसा माता पहाड़ी पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 26 श्रद्धालु घायल हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को झुंझुनूं, सीकर और जयपुर रेफर किया गया है। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है।

राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि झुंझुनू, राजस्थान में हुए सड़क हादसे में महिलाओं सहित कई श्रद्धालुओं के निधन के समाचार से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं। मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री ने पीएम सहायता कोष से मृतकों के परिवार को दो- दो लाख और घायलों को 50- 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक मनसा माता मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है जिसमें भाग लेने के लिए मणकसास के राजीवपुरा गांव के ग्रामीण मनसा माता मंदिर गए थे। ये श्रद्धालु वापस आ रहे थे तो ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाया जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर अनियंत्रित होते ही चालक पहले ही कूद गया और अपनी जान बचा ली। सभी घायलों को ग्रामीणों ने खाई से निकाला और एंबुलेंस की मदद से पौंख और उदयपुरवाटी के अस्पताल पहुंचाया। पौंख में दो तथा उदयपुरवाटी में छह श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं शेष 26 घायलों को झुंझुनूं, सीकर और जयपुर के लिए रेफर किया गया। मृतकों में महिलाएं और बच्चियां शामिल हैं।

डॉ. यादव ने बताया कि झुंझुनूं व सीकर दोनों जगह प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सरकार की तरफ से मदद के लिए हम प्रस्ताव बनाकर भेज रहे हैं। जो भी संभव होगा, सहायता दी जाएगी।

ढलान में बेकाबू हुआ ट्रैक्टर, पहले पोल से टकराया

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक ट्रैक्टर ढलान पर बेकाबू हुआ तो ड्राइवर पहले ही कूदकर भाग गया। बेकाबू ट्रेक्टर ट्रॉली लहराते हुए पहले बिजली के पोल से टकराई, बाद में पलटी खाते हुए 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। मौके पर मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता है। इसलिए वहां से कुछ लोग भागकर कार्यक्रम स्थल गए और मदद मांगी।

आठ लोगों की गई हादसे में जान

मृतकों में राजीवपुरा निवासी कमलेश पत्नी राकेश गुर्जर, सुंदरी पत्नी मंगलचंद गुंर्जर, सुनिता पुत्री जगदीश सैनी, गोठी देवी पत्नी राजू गुर्जर, सुमन पुत्री प्रहलाद गुर्जर, मणकसास निवासी संती देवी पत्नी बजरंगलाल गुर्जर, डेढ़ वर्षीय शौर्य पुत्र रोहिताश्व सैनी निवासी चूंगी नं. 3 उदयपुरवाटी, दो वर्षीय निखिल पुत्र मुकेश गुर्जर निवासी राजीवपुरा शामिल है।

हादसे में ये हुए घायल, किए गए हैं रेफर

हादसे में 17 वर्षीय सचिन निवासी मणकसास, 20 वर्षीय केला पत्नी भोलाराम निवासी मणकसास, 15 वर्षीय अमित पुत्र शिंभूदयाल निवासी मणकसास, 20 वर्षीया सरिता पत्नी हंसराज निवासी बाघोली, 35 वर्षीया ग्यारसीदेवी पत्नी जगदीश निवासी राजीवपुरा, 50 वर्षीया ग्यारसी पत्नी प्रहलाद निवासी मणकसास, 21 वर्षीया सरिता पत्नी जगदीश निवासी मणकसास, 25 वर्षीया संजू पत्नी शिंभूदयाल निवासी मणकसास, 17 वर्षीया सपना पुत्री बहादुरमल निवासी राजीवपुरा, 16 वर्षीया कल्पना पुत्री प्रकाश सैनी निवासी राजीवपुरा, 8 वर्षीया मोनिका पुत्री प्रकाश सैनी निवासी राजीवपुरा, योगेश पुत्र जगदीश राजीवपुरा, 40 वर्षीया सुमन पत्नी इंद्राज निवासी मणकसास, 40 वर्षीया संतोष पत्नी जगदीश निवासी मणकसास के अलावा चार अन्य घायलों को उदयपुरवाटी से सीकर रैफर किया गया है। वहीं 13 वर्षीय कृष्णकुमार पुत्र कजोड़मल निवासी श्यामगढ़, मणकसास निवासी 22 साल के सुनिल पुत्र राजूराम, 18 वर्षीया मीना पुत्री मातादीन सैनी, 19 वर्षीया कविता पुत्री गोकुलचंद, 20 वर्षीया प्रियंका पत्नी सुनिल कुमार गुर्जर, 18 माह का रॉकी पुत्र कमलेश, 8 वर्षीय नवरत्न पुत्र प्रकाश, 16 वर्षीय अंकित पुत्र दशरथ, 22 वर्षीय दीपचंद पुत्र मंगलाराम, 16 वर्षीय अंकित पुत्र बहादुरमल सैनी निवासी राजीवपुरा, 6 वर्षीय दीपांशु पुत्र शिंभूदयाल निवासी बबाई, 40 वर्षीया संतोष पत्नी बजरंगलाल को पौंख से झुंझुनूं बीडीके रेफर किया गया है। इनमें से दो-तीन घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/ईश्वर/प्रभात

Updated On 30 May 2023 12:15 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story