बारिश के कारण गुजरात की 160 सड़कें, 3 एनएच और 14 स्टेट हाइवे बंद

-बारिश के कारण जन-जीवन पर व्यापक असर
अहमदाबाद, 19 सितंबर (हि.स.)। राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां ट्रेनों के परिचालन पर असर हुआ है, वहीं नेशनल और स्टेट हाइवे पर भी आवागमन प्रभावित हुआ है। बारिश के कारण राज्य की 160 सड़कें बंद है, 3 नेशनल हाइवे और 14 स्टेट हाइवे भी बंद किये गए हैं। इसके साथ पंचायतों के अधीन 152 सड़कों को भी बंद किया गया है। मंगलवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 248 तहसीलों में अच्छी बारिश हुई है।
राज्य के कच्छ, छोटा उदेपुर, भरुच में एक-एक हाइवे बंद किया गया है। भरुच में सर्वाधिक 69 सड़कों को आवाजाही के लिए बंद किया गया है। पंचमहाल में 22 और वडोदरा में 20 सड़कों से आवाजाही बंद की गई है। भारी बारिश के कारण राज्य में सोमवार तक 12,444 लोगों को स्थानांतरित कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसमें 617 लोगों को बचाया गया है। राज्य में बारिश से पैदा हुए हालात के कारण एनडीआरएफ की 5, एसटीआरएफ की 13 टीम को विभिन्न जिलों में स्टैंडबाय रखा गया है। वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी स्टैंडबाय रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/दधिबल
