नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। प्रगति मैदान में आयोजित नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक का 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बहिष्कार किया। इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के इस फैसले पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा। शनिवार को प्रेसवार्ता में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्षी नेता मोदी विरोध के चलते राज्य की जनता का नुकसान करने पर लगे हैं।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बैठक में 100 से अधिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है और इस अहम बैठक में मुख्यमंत्रियों का भाग नहीं लेना सीधा सीधा जनता को नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं, क्षेत्रों और रणनीतियों की साझा दृष्टि विकसित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। नीति आयोग पूरे देश के विकास के लिए संपूर्ण नीति-ढांचे और रोड मैप का निर्धारण करता है।

रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि नीति आयोग की इस बैठक के लिए 100 मुद्दे तय किए गए हैं, अब जो मुख्यमंत्री नहीं आए हैं, वो अपने प्रदेश की जनता की आवाज यहां तक नहीं ला रहे हैं। क्या उन लोगों को लाभ नहीं मिलना चाहिए? मोदी विरोध में विपक्ष कहां तक जाएंगा?

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

Updated On 27 May 2023 3:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story