रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 27 मई (हि. स.)। मौसम खराब होने से केदारनाथ के मेरु सुमेरु पर्वत पर फंसे तीर्थयात्री सचिन गुप्ता (38) के लिए एसडीआरएफ के जवान देवदूत बन गए। सचिन को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वह वृंदावन (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष ने 26 मई को एसडीआरएफ को सूचना दी थी कि केदारनाथ से भैरव मंदिर की तरफ तीन से चार किलोमीटर आगे मेरु सुमेरु पर्वत के पास एक तीर्थयात्री फंस गया है। मौसम खराब है। भारी बर्फबारी हो रही है। इसके बाद एसडीआरएफ टीम वहां के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ के जवान अत्यधिक विकट परिस्थितियों, दुर्गम मार्ग और भारी बर्फबारी के बीच अदम्य साहस का परिचय देते हुए पैदल बर्फ पर चलकर सचिन के पास पहुंचे। जवानों ने वैकल्पिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए सचिन को सुरक्षित केदारनाथ पहुंचाया। इसके बाद उन्हें विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Updated On 27 May 2023 10:25 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story