कमल विजय संकल्प के साथ भैंसदेही पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा

भोपाल/ हरदा, 19 सितंबर (हि.स.)। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जनता के बीच कमल खिलाने के संकल्प के साथ कृषि मंत्री कमल पटेल मंगलवार को बैतूल जिले के भैंसदेही पहुंचे। जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया। इस यात्रा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, शिवराज सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया साथ थे। स्वागत समारोह के उपरांत भाजपा के कद्दावर नेता कमल पटेल ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों को कमल की तरह खिलते रहने और कमल विजय संकल्प की अपील की।

कृषि मंत्री कमल पटेल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस के 56 साल की सरकारों के कार्यकाल के ऊपर 56 इंच का सीना वाले मोदी कांग्रेस पर भारी है क्योंकि आजादी के 75 वर्षों में देश के विकास में 56 साल बनाम 15 साल की तुलना की जाए तो भाजपा सरकार का पड़ला भारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 56 साल देश में राज किया और भाजपा की सरकार 6 साल अटल के और 9 साल मोदी सरकार के ऐसे कुल मिलाकर 15 साल हुए। 56 सालों में कांग्रेस बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा,गरीबों को सिर छुपाने की छत ,माता बहनों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं कर पाई लेकिन इन सब को लेकर भाजपा सरकार के 6 साल पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व वाजपेयी और 9 साल प्रधानमंत्री मोदी के विकास के तराजू पर कांग्रेस पर भारी पड़ते हैं।

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि तुलनात्मक रूप से 4 आना और 12 आना का रेशो है विकास को लेकर। पूरे देश में विकास की अधोसंरचना का जो मॉडल भाजपा सरकार ने बनाया है वह आप सबके सामने है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए व्यक्ति की चिंता भी भाजपा ने की है। इसलिए भाजपा को आप आशीर्वाद दें और पूरे प्रदेश सहित देश में कमल खिलाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

Updated On 20 Sep 2023 12:14 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story