ग्वालियर, 19 सितम्बर (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को शहर के वार्ड-1 की विभिन्न कॉलोनियों में एक करोड 18 लाख 80 हजार रुपये से अधिक की लागत से किए जा रहे विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास की गति को हमें इसी प्रकार जारी रखना है। जिससे क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सके। साथ ही कहा कि में कल भी आपका सेवक था, आज भी सेवक हूं और कल भी अपका सेवक रहूंगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लाडली बहनों से कार्य का भूमि पूजन कराया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि वार्ड-1 की विभिन्न कॉलोनियों में ट्रांसफार्मर, पोल एवं विद्यतु केबल नहीं थी। वहां अब नए ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल तथा केबल डाली जाएगी। जिससे कोई भी व्यक्ति अंधरे में नहीं रहेगा। इसके साथ ही आमजन के घरों के ऊपर से निकली हुई हाइटेंशन लाइनों को हटाने की कार्यवाही भी की जा रही है। इससे कई उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। विद्युतीकरण होने से विद्युत तो मिलेगी ही साथ ही विद्युत कटोती एवं लो वोल्टेज की समस्या से निजाद मिलेगी। इससे 1500 से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।

तोमर ने 56 लाख 80 हजार रुपये की लागत से बरागांव, सिद्ध बाबा गौड कॉलोनी, खदान के पास बरागांव कॉलोनी, तितियापुरा बरागांव, बरामंदिर के आगे बसाहट आदि कॉलोनीवासियो को विद्युतीकरण का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 62 लाख रुपये की लागत से बजरंग कॉलोनी, गुप्तेश्वर कॉलोनी सहित अन्य कॉलानियों के निवासियों को लाभ मिलेगा। भूमि पूजन के अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, जगत सिंह कौरव, रामअवतार बैस आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

Updated On 20 Sep 2023 12:14 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story