रतलाम: युवक की हत्या, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम किया

रतलाम, 19 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नामली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचेड़ में सोमवार की शाम 21 वर्षीय आबिद पुत्र सुलेमान मंसूरी की चाकू और तलवार मारकर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर गांव में काफी आक्रोश और तनाव उत्पन्न हो गया। काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात को छ: आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है, जिनमें तीन नामजद है। आज मंगलवार को दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को नामली थाने पर रखते हुए चक्काजाम किया। लोगों की मांग थी कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके मकान तोड़े जाए। चक्काजाम में महिलाएं भी शामिल थी। बता दे कि मृृतक आबिद का विवाह तीन माह पूर्व ही हुआ था। वह सोमवार की शाम को पत्नी के लिए लाड़ली बहना योजना का फार्म भरने एक आनलाईन सेंटर पर जा रहा था। तभी कुछ लोगों ने घेरकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह चिल्लाया भी लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही भीड़ जमा हो गई तथा गांव की दुकानें बंद हो गई। अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या क्यों और किन लोगों ने की। पुलिस सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा
