✕
जनसंपर्क मंत्री ने वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के अध्यक्ष जयदीप गोविंद के निधन पर व्यक्त किया शोक
By Agency FeedPublished on 19 Sep 2023 6:45 PM GMT

x
भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मंगलवार को मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के अध्यक्ष जयदीप गोविंद के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से आत्मा की शांति और परिजन को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयदीप गोविंद (भारतीय प्रशासनिक सेवा-1984, सेवानिवृत्त) वर्ष 2013 के विधानसभा और वर्ष 2014 के लोकसभा निर्वाचन में मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रहे। वे अपर मुख्य सचिव के पद से वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। स्वर्गीय गोविंद को सितंबर 2021 में राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा / उमेद

Agency Feed
Next Story