भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में चुनावी माहौल में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी से जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने वित्त विभाग पर भाजपा के चुनावी एजेंडे को पूरा करने के लिए हेरफेर करने का गंभीर आराेप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इन सब में शामिल अधिकारियों के खिलाफ जांच और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को लंबा चौड़ा ट्वीट कर वित्त विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मध्य प्रदेश सरकार के वित्त विभाग के अधिकारियों को प्रदेश के आर्थिक हालात को देखते हुए सचेत रहने की आवश्यकता है। भाजपा के चुनावी एजेंडा को पूरा करने के लिए वित्त विभाग के आला अधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी कर प्रदेश की पहले से डगमगाई वित्तीय हालत को और हानि पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग द्वारा 137 योजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, वहीँ अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में भी बजट को अघोषित तौर पर रोककर भाजपा के चुनावी एजेंडे में सरकार का पैसा डायवर्ट किया जा रहा है। इस तरह वित्त विभाग के आला अधिकारियों कई महत्वपूर्ण खर्चे को वर्तमान के लिए टालकर भविष्य के लिए बड़ी देनदारी खड़ी कर रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निचले अधिकारियों पर मनमाफिक नोटशीट लिखने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मुझे सूचना है कि कई विभागों की कई निधियां जो वित्त विभाग के पास संधारित है। उसमें से अघोषित तौर पर वित्त विभाग द्वारा सरकार के चुनावी एजेंडे हेतु पैसा खर्च कर दिया गया है। जिसके कारण प्रदेश का वास्तविक ऋण वित्त विभाग द्वारा दिखाए गए आंकड़े से कहीं ज्यादा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मैं गड़बड़ करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद इन कार्यकलापों की सघन जांच कराई जाएगी और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चाहे वो किसी भी वरिष्ठता के क्यों ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

Updated On 20 Sep 2023 12:15 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story