ग्वालियर: मतदान दलों का प्रारंभिक प्रशिक्षण बुधवार से

ग्वालियर, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिले में विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियां जारी हैं। इस कड़ी में बुधवार, 20 सितम्बर से मतदान दलों को प्रशिक्षित करने का काम शुरू होगा। मतदान दलों का यह प्रशिक्षण 20 से 26 सितम्बर तक तीन पालियों में यहाँ आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मंगलवार को गूगल मीट के जरिए प्रशिक्षण की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही प्रशिक्षण स्थल का भी जायजा लिया। जिलाधीश ने प्रशिक्षण से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रशिक्षण प्रभावी हो। ईवीएम से मतदान कराने का व्यवहारिक प्रशिक्षण अवश्य दें। मतदान दलों में शामिल किए गए अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ईवीएम से बार-बार मतदान कराकर देखें। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और प्रावधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाए। मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आईआईटीटीएम में 20 से 26 सितम्बर तक प्रतिदिन प्रात: 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एवं अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगा।
मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से आयोजित कराने के लिए जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने हरेक पाली के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती की है। प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक के प्रशिक्षण के लिए संयुक्त कलेक्टर बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव व प्रभारी तहसीलदार रत्नेश शर्मा, दोपहर 12 से 2 बजे तक डिप्टी कलेक्टर राजाराम कर्जरे व प्रभारी तहसीलदार विजय त्यागी एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री राम अखत्यार प्रजापति व तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान को जिम्मेदारी सौंपी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश
