राजगढ़ः बाइक सवार युवक के कब्जे से डेढ़ लाख का स्मैक पावडर जब्त

राजगढ़, 19 सितम्बर (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने मंगलवार को हाइवे स्थित कालीपीठ जोड़ के समीप लगाए गए चैकिंग पाइंट से बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक पावडर जब्त किया, जिसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हाइवे स्थित कालीपीठ जोड़ के आगे लगाए गए चैकिंग पाइंट से बाइक क्रमांक एमपी 39 जेड़सी 4022 पर सवार कैलाश लोधा (28) साल निवासी गोरधनपुरा थाना भोजपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक लाख रुपए कीमती बाइक व एक लाख 50 हजार रुपये कीमती 15 ग्राम स्मैक पावडर जब्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
