पलामू, 19 सितंबर (हि.स.)। नेशनल हाईवे 98 छतरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानी घाटी में मंगलवार की शाम स्टोन चिप्स लदे दो 18 चक्का ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर मारने वाला ट्रेलर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। हालांकि, दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन नेशनल हाईवे पर जाम लग गया है। इसमें दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद छतरपुर, पिपरा और हरिहरगंज की पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त टेलर को सड़क से हटकर जाम क्लियर करने का प्रयास कर रही है।

दरअसल, हरिहरगंज के चपरवार इलाके से एक टेलर स्टोन चिप्स लेकर छतरपुर की ओर जा रहा था। सुल्तानी घाटी में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण टेलर मुख्य सड़क पर खड़ा था। इसी क्रम में छतरपुर की ओर से स्टोन चिप्स लेकर जा रहा टेलर घाटी में ढालू जमीन होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सड़क पर खड़े टेलर को टक्कर मारकर खुद सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। सड़क पर खड़े टेलर में टक्कर लगने पर वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Updated On 20 Sep 2023 12:13 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story