रांची, 30 मई (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने आयकर विभाग की महत्वपूर्ण रिपोर्ट के आधार पर आज सुबह झारखंड में पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अन्य दो बिल्डरों के 12 स्थानों पर छापा मारा है। ईडी की यह कार्रवाई इस समय रांची में चार और देवघर में आठ स्थानों पर चल रही है।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक निदेशालय की टीम प्रदीप यादव के डोरंडा स्थित आवास, चेशायर होम रोड स्थित बिल्डर शिवकुमार यादव के घर और रातू रोड स्थित हाईटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह के घर पर मौजूद है। सनद रहे इससे पहले पिछले साल चार नवंबर को आयकर विभाग ने विधायक यादव के गोड्डा और पौड़ैयाहाट स्थित आवास, निजी सहायक देवेंद्र पंडित के सरकंडा स्थित आवास और करीबी संवेदक श्यामाकांत यादव के गोड्डा स्थित आवास, होटल स्काय ब्लू और पोड़ैयाहाट के डांडै गांव में छापा मारा था।

आयकर विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है कि विधायक यादव ने अपने कुछ करीबियों के माध्यम से अचल संपत्ति में धन का निवेश किया है। साथ ही टैक्स चोरी के लिए गैरकानूनी तरीके अपनाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/मुकुंद

Updated On 30 May 2023 11:33 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story