पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय, भेंडर की एक्सपायरी सीमेंट से कुएं में आई दरार

पलामू, 28 सितंबर (हि.स.)।मनरेगा लोकपाल पलामू शंकर कुमार ने पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय से सटे चैनपुर प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान कई गड़बड़ियां सामने आई। लोकपाल ने जांच के बाद दोषियों के उपर कार्रवाई करने की बात कही है।

पंचायत दिवस रहने के कारण मनरेगा लोकपाल प्रखंड क्षेत्र के सेमरा, सलतुआ एवं करसो पंचायत का औचक निरीक्षण किया, किन्तु गुरुवार को पंचायत दिवस होने के बावजूद पंचायत भवन पूर्वाहन 11 बजे तक खुला नहीं पाया गया। ग्रामीणों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पंचायत भवन कभी खुलता नहीं है। उन्हें अपना कोई भी कार्य करने के लिए मुखिया के घर जाना पड़ता है। मुखिया द्वारा घर बैठे योजनाओं की खानापूर्ति की जा रही है और बंदरबांट किया जा रहा है।

सलतुआ, करसो में जाने के बाद पंचायत भवन खोला गया। यहां कोई मुखिया नजर नहीं आए। महिला मुखिया की जगह उनके पति बैठे दिखे। किसी तरह का कोई अभिलेख, ग्रामसभा रजिस्टर एवं योजना से संबंधित जानकारी नहीं दी गयी। इस कारण जांच में काफी दिक्कत आई। सतलुआ में पाया गया कि योजनाओं का लाभ योग्य लाभुक को नहीं दिया गया है। योजनाओं की जांच में त्रुटि एवं प्राक्कलन, गुणवता की कमी पायी गई।

सलतुआ में जांच के क्रम में लाभुक सुरेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि भेंडर शरीफ अंसारी द्वारा 25 बोरी पुरानी एक्सपायरी सीमेंट दी गई थी। जमा होने के कारण कारगर नहीं रही। उस सीमेंट को लगाकर किसी तरह काम पूरा किया गया, लेकिन कुएं में कुछ दिनों के बाद दरार पड़ गयी। कुआं खराब हो गया है। लोकपाल ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

Updated On 29 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story