छोटी बहन के साथ तालाब में नहा रही किशोरी डूबी, मौत

पलामू, 19 सितंबर (हि.स.)।छोटी बहन के साथ तालाब में नहाने गई 11वर्षीय किशोरी की डूबने से मौत हो गयी। मामला पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना गांव का है। यहां के निवासी मो. जफर की 11 वर्षीया पुत्री साबिया खातून की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मंगलवार को मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और छतरपुर थाना पुलिस ने तालाब में छानबीन कर किशोरी का शव निकाला। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह में साबिया अपनी छोटी बहन के साथ घर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में नहाने गई थी। नहाने के क्रम में साबिया तालाब की गहराई की ओर बढ़ती चली गयी और गहरे पानी में जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गई। तालाब में ही साथ में नहा रही साबिया की छोटी बहन रोते बिलखते घर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी परिजनो को दी।
सूचना पर परिजनों के साथ आसपास के लोग जुटे और तालाब के पास पहुंचकर शव की तलाश शुरू की। कुछ देर तलाशने के बाद साबिया का शव मिला। उसे बाहर निकाला गया और घर लेकर पहुंच गए। इसकी सूचना छतरपुर के थाना प्रभारी शेखर कुमार को दी गई। पुलिस ने गांव में पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में भेज दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
