✕
पलामू जिला न्यायालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरा-तफरी
By Agency FeedPublished on 19 Sep 2023 6:43 PM GMT

x
पलामू, 19 सितंबर (हि.स.)। जिला व्यवहार न्यायालय में मंगलवार को इलेक्ट्रिक बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण आधे घंटे तक अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, आग पर पुलिस के मौजूद होने से जल्द ही काबू पा लिया। मौके पर एक दमकल गाड़ी भी सूचना पर आ पहुंची। इससे पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया था। यह आग न्यायालय के निचले तले के मुख्य बरामदे में इलेक्ट्रिक बोर्ड में लगी थी, जिससे अधिवक्ताओं के न्यायिक अदालत में आने-जाने वालों को करीब एक घंटे तक दिक्कत हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

Agency Feed
Next Story