कठुआ, 29 सितंबर (हि.स.)। एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल के समग्र पर्यवेक्षण में डीएसपी मुख्यालय कठुआ मंजीत सिंह की देखरेख में एसएचओ कठुआ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने एक महिला तस्कर को पकड़ा। जो आदतन नशा तस्कर है और कठुआ में विभिन्न एनडीपीएस मामलों में शामिल है।

डिवीजनल कमिश्नर जम्मू द्वारा उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम के तहत हिरासत वारंट जारी किया गया था। जिसपर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आरोपी महिला के खिलाफ डोजियर तैयार किया गया और उसे पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम- 1988 (पीएसए) के तहत हिरासत में लेने के लिए मंडलायुक्त जम्मू को भेजा गया। तदनुसार जम्मू के संभागीय आयुक्त ने पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोपी महिला के खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया। और उसकी गतिविधियों को कम करने के लिए जिला जेल कठुआ में बंद कर दिया गया है ताकि जिले के युवाओं के भविष्य को नशीली दवाओं के तस्करों के चंगुल से बचाया जा सके।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 29 Sep 2023 7:56 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story