कठुआ, 27 सितंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने गांधी जयंती समारोह के तहत स्वच्छता अभियान के तहत केके बिड़ला पार्क में सफाई अभियान चलाया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आयोजित किया गया।

जिन्होंने गांधी जी को उद्धृत करते हुए कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से अधिक आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को न केवल सत्य और अहिंसा के मूल्यों को विकसित करने के लिए बल्कि अपने आस-पास और आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शारीरिक भलाई और स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। इसका असर सार्वजनिक और व्यक्तिगत स्वच्छता पर पड़ता है। हर किसी के लिए साफ-सफाई, स्वच्छता, साफ-सफाई और खराब स्वच्छता स्थितियों के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में सीखना आवश्यक है। कम उम्र में सीखी गई आदतें व्यक्ति के व्यक्तित्व में समाहित हो जाती हैं।

साहित्यिक वाद-विवाद संगोष्ठी समिति की संयोजक प्रोफेसर शिवानी कोतवाल के साथ-साथ समिति के अन्य सदस्य, जिनमें डॉ. चेतना गुप्ता, डॉ. माधवी मनोहर और डॉ. रचना (मनोविज्ञान) शामिल थे। स्वच्छता अभियान के दौरान किए गए कार्यों में परिश्रमपूर्वक कूड़ा उठाना और पार्क की सफाई करना शामिल था। विभिन्न सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान में पूरे मनोयोग से भाग लिया।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 28 Sep 2023 12:21 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story