कठुआ, 27 सितंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर पर स्थित टोल प्लाजा पर अचानक गाड़ी में आग लग गई जिसमें दो लोग सवार थे। आग लगने के तुरंत बाद सभी कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गए।

वही कार मलिक ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर के सलाल क्षेत्र में गए हुए थे और उन्हें वापस हिमाचल के चंबा जाना था। जैसे ही वे लखनपुर टोल प्लाजा पर पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी से धुंआ निकालने लगा। धुंआ निकलते देख सभी यात्री सुरक्षित कार से बाहर आ गए। देखते ही देखते आग ने कार को चारों तरफ से घेर लिया और जलकर राख हो गई। इस बीच कार मलिक ने टोल प्लाजा प्रबंधन और वहां पर तैनात कर्मियों से आग बुझाने के लिए यंत्र की गुहार लगाई। लेकिन लखनपुर टोल प्लाजा के पास आग बुझाने का कोई भी यंत्र नहीं था। वहीं करीब आधे घंटे के बाद दमकल विभाग कठुआ से गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया। वहीं स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी का विरोध करते हुए कहा कि लाखों रुपए रोजाना टोल की वसूली की जा रही है लेकिन सुविधा शुन्य है। उन्होंने बताया कि अगर टोल प्लाजा के पास आग बुझाने का कोई भी यंत्र होता तो शायद कार बच सकती थी। लेकिन टोल प्लाजा प्रबंधन आग बुझाने में नाकामयाब रहा। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आग बुझाने पहुंची तब तक आग जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 28 Sep 2023 12:21 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story