कठुआ, 26 सितंबर (हि.स.)। जम्मू को अलग राज्य बनाने के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर शुरू किए गए जन संपर्क अभियान के तहत पूर्व सांसद व डोगरा स्वाभिमान संगठन के संस्थापक चौधरी लाल सिंह ने एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया।

मंगलवार को डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी द्वारा जम्मू को अलग राज्य एवं अन्य मुद्दों को लेकर कठुआ जिला में बाइक रैली निकाली गई। बाद में कठुआ शहर के मुख्य शहीदी चौक में एक विशाल जनसभा का भी आयोजन किया गया। इससे पहले शहीदी चौक में स्थ्ति शहीद स्मारक पर बलिदानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। पूर्व सांसद एवं डोगरा स्वाभिमान संगठन के चौधरी लाल सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। कठुआ के शहीदी चौक में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए चौधरी लाल सिंह ने एकजुटता के साथ कहा कि जब तक जम्मू को राज्य का दर्जा नहीं दिया जाता, उनका संगठन चुप बैठने वाला नहीं है। उन्होंने धारा 371 की भी पैरवी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार डोगरों के हकों को छीनने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले कठुआ शहर में एक बाइक रैली का भी आयोजन किया गया जिसमे काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में लाल सिंह ने कहा कि डोगरों की आवाज को दबाने का काम भाजपा की सरकार कर रही है। महंगाई के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पहले महंगाई के मुद्दों को लेकर भाजपा के लोग सडक़ों पर आ जाते थे लेकिन अब भाजपा के लोग महंगाई को लेकर चुप हैं और जनता महंगाई की चक्की में बुरी तरही से पिस रही है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन जनता के मुद्दों को लेकर हमेशा से आवाज बुलंद करता आया है और लोगों के लिए उनकी पार्टी भविष्य में भी सडक़ों पर आएगा।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 26 Sep 2023 7:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story