कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)। सरकारी डिग्री कॉलेज महानपुर की एनएसएस इकाई ने शिक्षा विभाग के सहयोग से कॉलेज की योग्य प्राचार्या डॉ. संगीता सूदन के संरक्षण में कॉलेज में एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

यह गतिविधि गांधी जयंती के उत्सव के तहत गतिविधियों की श्रृंखला को जारी रखते हुए आयोजित की गई थी। इस कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सपना देवी ने किया। सेमेस्टर दो और सेमेस्टर पांच के छात्रों ने सुंदर देशभक्ति गीत गाए। इस अवसर पर डॉ. बलबिंदर सिंह, प्रोफेसर अरविंद कुमार, डॉ. परषोतम दास, सौरभ दत्ता, डॉ. मोहम्मद सरदार भट्टी, डॉ. हिलाल अहमद भट भी उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर मीना देवी (एनएसएस पीओ) और प्रोफेसर सुमन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 20 Sep 2023 12:13 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story