कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)। जिला पुलिस कठुआ ने सादिक अली उर्फ अट्टू उर्फ जट्टू पुत्र रोशन दीन निवासी हांडे चक तहसील मढ़हीन जिला कठुआ नामक एक नशा तस्कर भगोड़े को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार नशा तस्कर लगभग 3-4 महीने से फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था। जोकि 11 जुन 2023 को पुलिस थाना राजबाग के एफआईआर संख्या 159/2023 यू/एस 8/21/22/29/एनडीपीएस अधिनियम के एक मामले में वांछित था। पीएस राजबाग की पुलिस टीम ने हांडे चक इलाके में नाका चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोहम्मद शकूर पुत्र अब्दुल गफूर निवासी मीरां साहिब तहसील आरएस पुरा जिला जम्मू को पकड़ लिया और अन्य आरोपी भाग गए। आगे की जांच जारी रखते हुए सोमवार को विशिष्ट सूचना पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, तारिक अहमद थाना प्रभारी राजबाग के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने प्रभारी पुलिस पोस्ट मढ़ीन ज्योति चौधरी की सहायता से उक्त आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया, जबकि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 20 Sep 2023 12:13 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story