मोदी सरकार में लैंगिक भेदभाव के लिए कोई जगह नहीं: कविंद्र

जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश में पुरुषों और महिलाओं दोनों को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और समाज के सभी वर्गों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए खड़ी है। कविंद्र गुप्ता ने कहा, किसी के साथ लिंग आधारित भेदभाव नहीं है। मंगलवार को पूर्व उप-मुख्यमंत्री के साथ पूर्व विधायक और भाजपा प्रवक्ता आरएस पठानिया, भाजयुमो प्रभारी मुनीश शर्मा और जम्मू-कश्मीर भाजपा कार्य समिति सदस्य शैलजा गुप्ता भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर, जम्मू में जनता की शिकायतों में भाग ले रहे थे। कविंद्र गुप्ता ने कहा कि संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने की कैबिनेट की मंजूरी देश में महिलाओं के राजनीतिक सशक्तिकरण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इसी बीच शिकायत निवारण का संचालन करते हुए, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक उत्तरदायी और सक्रिय शिकायत निवारण तंत्र का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति उसी जवाबदेही और प्रतिबद्धता के साथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता रोजाना पार्टी मुख्यालय में जनता की शिकायतों को सुन रहे हैं। पठानिया ने कहा कि आम जनता के पास अपने रोजमर्रा के मुद्दों, विशेषकर सरकारी विभागों से संबंधित, से निपटने के लिए जानकारी, समय और संसाधनों तक सीमित पहुंच है। भाजपा ने लगातार उस अंतर को भरने की कोशिश की है और ये शिकायत शिविर लोगों को उनके मुद्दों को संबोधित करने का अवसर प्रदान करने का एक तरीका है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से कई व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों ने अपने संबंधित क्षेत्रों के मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपनी व्यक्तिगत चिंताओं को प्रस्तुत करने के लिए पार्टी कार्यालय का दौरा किया था। प्रतिनिधिमंडलों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मुद्दों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए, कविंद्र गुप्ता और आरएस पठानिया ने मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर बात की और उनमें से कई को पत्र भी जारी किए।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
