कठुआ, 19 सितंबर (हि.स.)। भादो मास के शुक्ल पक्ष के परम पवित्र दिवस पर भगवान श्री गणपति बप्पा का जन्म हुआ है, पूरे भारतवर्ष में गणपति बप्पा का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है, कठुआ में भी पिछले 14 वर्षों से गणपति बप्पा का जन्म उत्सव प्रारंभ हुआ था। इसी क्रम को जारी रखते हुए कठुआ में मंगलवार को गर्ल्स हायर सेकेंडरी चौक से सटे पार्किंग स्थल पर भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापित कर महोत्सव का शुभारंभ किया गया।

मंगलवार को कठुआ शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में पूजा अर्चना के साथ भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति को विराजमान किया गया और पूजा अर्चना के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ हुआ। मूर्ति स्थापना के दौरान पंडाल भगवान श्री गणेश के जयकारों से गूंज उठा। श्री गणेश उत्सव कमेटी के दिवाकर शर्मा ने बताया कि अब हर दिन पूजा अर्चना के बाद देर शाम को कलाकार विभिन्न रासलीलाओं का मंचन करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस उत्सव में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेकर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करें। गणेश जी के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए कमेटी की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान जगह-जगह सजे पंडालों में गणपति बप्पा के पूजन के साथ-साथ भजन कीर्तन नृत्य होगा। वहीं अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

Updated On 20 Sep 2023 12:13 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story