भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर पूरे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पीएम विश्वकर्मा योजना के पंजीकरण के लिए शिविर लगाएगा

जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। भाजपा ओबीसी मोर्चा जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष सुनील प्रजापति ने जम्मू में संयुक्त निदेशक और प्रमुख एमएसएमई जम्मू कश्मीर जी. वेल्लादुराई से मुलाकात की और जमीनी स्तर पर पीएम विश्वकर्मा योजना के कार्यान्वयन के बारे में पूरी विस्तार से चर्चा की। पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके 73वें जन्मदिन पर शुरू की गई एक सरकारी योजना है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों पर विशेष ध्यान देने के साथ छोटे व्यवसाय मालिकों को सहायता प्रदान करना है। यह इन छोटे श्रमिकों और कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है, साथ ही उन्हें प्रशिक्षण, उन्नत तकनीकों की जानकारी और कौशल-संबंधी मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। इस योजना का बजट लगभग 13 हजार करोड़ रुपये है। यह बड़ी राशि सुनार, लोहार, कुम्हार, हेयर ड्रेसर, धोबी, राज मिस्त्री और विक्रेताओं जैसे पारंपरिक व्यवसायों में व्यक्तियों की सहायता करेगी।
प्रजापति ने कहा कि यह योजना विशेष रूप से हमारे देश के प्रतिभाशाली कारीगरों के लिए घोषित की गई है, जो पैसे की कमी जैसी बड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, जो उन्हें अपने कौशल के बावजूद बेहतर जीवन जीने से रोकती है। यह योजना उन कुशल कारीगरों को प्रशिक्षित करेगी और आर्थिक रूप से मदद करेगी जिन्हें सहायता की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
