बगदाद, 27 सितंबर (हि.स.)। इराक के अल-हमदानियाह शहर में मंगलवार रात करीब पौने 11 बजे शादी समारोह के दौरान मैरिज हॉल में आग लगने से कम से कम 113 लोगों की जान चली गई और 550 से अधिक झुलस गए। हॉल के आसपास मातम पसरा हुआ है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। अल-हमदानियाह शहर मुल्क के उत्तरी हिस्से में है। यह जानकारी स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उप-गवर्नर हसन अल-अल्लाक ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स में नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि शादी के जश्न में डूब लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। इस दौरान हॉल में आग लग गई। इस हादसे में बुरी तरह झुलसे इमाद योहाना ने कहा कि चीख-पुकार के बीच लपटों से घिरे लोग इधर-उधर भागते रहे। गिरते गए। और अल्लाह को प्यारे हो गए। जो लोग भागने में सफल रहे वे भाग्यशाली हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

Updated On 28 Sep 2023 12:02 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story