हैरिसबर्ग, 30 मई (हि.स.)। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के सबसे बड़े शहर फिलाडेल्फिया में रविवार (स्थानीय समयानुसार) को 21 साल के भारतीय मूल के छात्र जूड चाको की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि काम से काम से लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

पीड़ित के माता-पिता (आशा और रॉय चाको) लगभग 30 साल पहले केरल के कोल्लम जिले से अमेरिका आए थे। फिलाडेल्फिया, पेंसिल्वेनिया राज्य के दक्षिणी हिस्से में डेलावेयर नदी के किनारे स्थित है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जूड चाको पढ़ने के बाद खाली वक्त में काम करता था।

वह काम से लौट रहा था। रास्ते में दो बंदूकधारी व्यक्तियों ने उससे लूट की कोशिश की। विरोध करने पर एक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी। अमेरिका में इस साल भारतीय मूल के किसी शख्स की हत्या की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 21 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के 24 साल के छात्र साईश वीरा की ओहियो में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद

Updated On 30 May 2023 9:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story