काठमांडू, 29 मई (हि.स.)। नेपाल की पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' सरकार देश में भांग की खेती के लिए व्यवहार्यता अध्ययन कराएगी। वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

डॉ. महत ने औषधीय प्रयोजनों के लिए भांग की खेती के व्यवहार्यता अध्ययन की घोषणा की है। नेपाल में गांजे की खेती को अनुमति देने की मांग के बीच डॉ. महत ने यह ऐलान किया है। नेपाल के गांवों में चोरी छिपे गांजे की खेती होती रही है। हालांकि सरकार ऐसे खेतों की गांजे की फसलों को नष्ट भी करवा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश/पवन

Updated On 29 May 2023 6:14 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story