ऊना, 27 सितम्बर (हि. स.)। जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 के आयोजन के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि एसवीएसडी कॉलेज भटोली में 30 सितम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 आयाजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं।

महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि युवा महोत्सव में जेएनवी और केंद्रीय विद्यालय द्वारा साइंस तथा कृषि, उद्योग, उद्यान, हैल्थ व डीआरडीए विभागों द्वारा जागरूकता व विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर आधारित स्टॉल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दौरान पांच प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें सामूहिक नृत्य एवं गायन, भाषण, चित्रकला, मोबाइल फोटोग्राफी एवं कविता लेखन एवं पठन प्रतियोगिताएं शामिल है।

उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 5 हज़ार, दूसरे विजेता को 2 हज़ार व तीसरे विजेता को 1 हज़ार रूपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को 5000, 2500 और 1000 रुपये तथा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। कविता लेखन में प्रथम तीन विजेताओं को 1000, 750 और 500 रुपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति देकर सम्मानित किया जाएगा। मोबाइल फोटोग्राफी और चित्रकला में प्रथम तीन विजेताओं को भी 1000, 750 और 500 रूपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र ऊना के उप निदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2023 कार्यक्रम की ओपनिंग समारोह में बत्तौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विकास/सुनील

Updated On 28 Sep 2023 12:21 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story