टीजीटी मेडिकल और नाॅन मेडिकल के साक्षात्कार 26 को, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की होगी बैचवाइज भर्ती

हमीरपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। जिला हमीरपुर में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी मेडिकल के 20 पदों और टीजीटी नाॅन मेडिकल के 19 पदों पर भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की बैचवाइज भर्ती के लिए 26 सितंबर को प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के कुल 20 पदों से 13 पद सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 2 पद ओबीसी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 4 पद एससी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित और एक पद एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के लिए होगा।
इसी प्रकार टीजीटी नाॅन मेडिकल के कुल कुल 19 पदों से 8 पद सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 4 पद ओबीसी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित, 6 पद एससी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित और एक पद एसटी वर्ग के भूतपूर्व सैनिक के आश्रित के लिए होगा।
उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग में वर्ष 2007 तक के बैच, ओबीसी में 2010 बैच, एससी में 2017 बैच और एसटी वर्ग में नवीनत्तम बैच के पात्र उम्मीदवारों को काॅल लैटर भेजे गए हैं। जबकि, टीजीटी नाॅन मेडिकल के सामान्य वर्ग में वर्ष 2003 तक के बैच, ओबीसी में 2005 बैच, एससी में 2018 बैच और एसटी वर्ग में 2021 बैच के पात्र उम्मीदवारों को काॅल लैटर भेजे गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील/उज्जवल
