कालका- सोलन के बीच 20 सितम्बर को बहाल होगी कालका-शिमला रेल सेवा

सोलन, 19 सितंबर ( हि. स.) । भारी बरसात के चलते इस वर्ष जुलाई माह में कालका-शिमला हेरिटेज रेल ट्रैक पर जगह-जगह मलबा गिरने से रेल यातायात ठप्प पड़ गया था । जिसे रेलवे विभाग ने कड़ी मशक्कत से दो माह में दुरुस्त किया है । लेकिन अभी भी केवल सोलन तक के रेल मार्ग से मलबा हटाया गया तथा गिर चुके डंगों को दुरुस्त किया गया है । जबकि शिमला तक के मार्ग में अभी भी रेल यातायात चलाया नहीं जा सकता है । क्योंकि समर हिल नामक स्थान पर रेल ट्रैक की मिट्टी खिसकने से कुछ मीटर रेल ट्रैक हवा में लटका हुआ है।
सोमवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विंग द्वारा ट्रैक का मुआयना किया गया । जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी गई है । रेलवे विभाग के अधिकारियों की मानें तो 20 सितम्बर को कालका से सोलन तक ट्रेन चलाने की पूरी संभावना है । इस सूरत में सोलन और कालका के बीच लोगों को रेल गाड़ी में सफर करने का अवसर प्राप्त हो सकेगा ।
इस बारे सीनियर डीसीएम रेल मंडल अम्बाला, नवीन कुमार ने बताया कि माल गाड़ी के जरिये रविवार को इस ट्रेक का ट्रॉयल किया गया है, जो सफल रहा । इसकी रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंपी गई है । जिससे 20 सितम्बर को कालका से सोलन तक ट्रेन चलाने की पूरी संभावना जताई गई है । उन्होंने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए इसे आगामी दिनों तक टाला भी जा सकता है ।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप
/सुनील
