✕
नवोदय में नौंवीं और 11वीं में लेटरल एंट्री के लिए आवेदन 31 अक्तूबर तक
By Agency FeedPublished on 19 Sep 2023 6:42 PM GMT

x
धर्मशाला, 19 सितम्बर (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी हमीरपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान नौंवीं एवं 11वीं कक्षा की खाली सीटों पर लेटरल एंट्री के लिए 10 फरवरी 2024 को प्रवेश परीक्षा होगी। इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थी 31 अक्तूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रेणु शर्मा ने बताया कि नौंवीं कक्षा में प्रवेश के लिए एक मई 2009 से 31 जुलाई 2011 तक जन्में तथा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला कांगड़ा के मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
ग्यारहवीं कक्षा के लिए एक जून 2007 से 31 जुलाई 2009 तक जन्में तथा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला कांगड़ा के मान्यता प्राप्त स्कूल में दसवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी पात्र हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Agency Feed
Next Story