हिसार : एडीजीपी की टीम ने ड्रग तस्कर को दबोचा, 900 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद

हिसार, 19 सितम्बर (हि.स.)। हिसार रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के कार्यालय में मिली सूचना के आधार पर उनकी स्पेशल टीम ने ड्रग तस्कर को गिरफ्ताार किया है। पुलिस टीम ने कैमरी गांव में ड्रग तस्करी के मामले में एक आरोपित को दबोचा है।
एडीजीपी की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आरोपी को काबू कर संबंअधिक थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया, ड्युटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके कब्जे से 90 पत्ते ट्रामाडोल कैप्सूल (50 एमजी) बरामद हुए। पत्ते से निकालकर इनका कुल वजन किया तो 292.5 ग्राम हुआ। आरोपी की पहचान कैमरी निवासी अजय उर्फ मेलू पुत्र जगदीश चंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने उससे बरामद गोलियों को कब्जे में लेकर मंगाली पुलिस चौकी को सूचना दी। वहां पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी कि वह ये गोलियां कहां से लेकर आया, कहां देनी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
