-किसान को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती, लाइनपार पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

झज्जर, 19 सितंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ के पास नाहरा-नाहरी रोड पर स्थित टोल प्लाजा के पास टोल संचालक ने सोनीपत के गांव रिढ़ाऊ निवासी एक किसान की गाड़ी रोककर न केवल उसके साथ बुरा व्यवहार किया, बल्कि उसके साथ जमकर मारपीट भी की। किसान का आरोप है कि उससे 19 हजार रुपये भी छीन लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत लाइनपार थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जिला सोनीपत के गांव रिढ़ाऊ निवासी किसान सुनील कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह ने बताया कि वह सोमवार को बहादुरगढ़ सब्जी मंडी में मूली बेचने पहुंचा था। टोल नाके से बहादुरगढ़ में प्रवेश करते वक्त ही उसने आने-जाने दोनों ओर का टोल टैक्स देकर पर्ची कटवा ली। मंडी में अपनी मूली बेचने के बाद लौटते समय इसी गांव बामनोली के टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने उसे पर्ची दिखाने को कहा। उसने उन्हें पर्ची दिखा दी। टोल से कुछ दूर आगे निकलने पर एक बाइक सवार आया और उसकी गाड़ी के आगे अपनी बाइक अड़ाकर उसे रुकवा लिया। वह गाली-गलौज करने लग गया। अपने आप को उसने टोल संचालक बताया। गाली देने का उसने विरोध किया तो उसे गाड़ी से नीचे उतारकर जमकर मारपीट की। सुनील ने कहा, वह पुलिस के पास जाएगा और इसकी शिकायत करेगा तो आरोपी ने उससे 19 हजार रुपये छीन लिए। वह 12 हजार घर से लेकर आया था और सात हजार रुपये की मूली बेची थी। इस पर वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित को शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

लाइनपार थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक रामकरम ने बताया कि बामनोली टोल पर एक किसान के साथ मारपीट करने और 19 हजार रुपये छीनने की शिकायत आई है। शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी ली जा रही है। पहचान होते ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story