सोनीपत, 29 सितंबर (हि.स.)। थाना खुर्द गांव के ग्रामीण पूर्व सरपंच जगबीर के नेतृत्व में खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचे। वहां पर ब्लॉक समिति अध्यक्ष सत्येंद्र दहिया के सामने शुक्रवार को समस्या रखी।

उन्होंने बताया कि गांव में 100 से अधिक गरीब लोगों के राशन कार्ड इसलिए कट गए हैं कि उनकी फैमिली आईडी में किसी और के बिजली मीटर जुड़े हुए थे, जिस कारण परिवार पहचान पत्र में आय को अधिक दर्शाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अधिकारी एवं कर्मचारी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे हैं, खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया तो वे इसकी शिकायत सामूहिक तौर पर एकत्रित होकर करेंगे व बिजली निगम का विरोध करेंगे। विधायक मोहनलाल बडोली ने कहा कि शनिवार को थाना खुर्द की सामान्य चौपाल में बिजली निगम के एसडीओ, एक्सीयन, एसई द्वारा एक दरबार लगाया जाएगा और सभी समस्याओं को मौके पर ही दूर कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 6:52 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story