सोनीपत, 29 सितंबर (हि.स.)। नेशनल हाईवे-44 पर प्याऊ मनियारी के पास इको गाड़ी चालक के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर बहालगढ़ ले जाने के बाद दो युवक गुरुवार को गाड़ी लूटकर भाग गए। चालक प्याऊ मनियारी में गाड़ी मालिक के बेटे को रुपये देने के लिए आया था। कुंडली थाना पुलिस ने चालक की शिकायत पर शुक्रवार को लूट का केस दर्ज कर लिया है।

गांव भठगांव निवासी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह गांव नांगल कलां निवासी जगबीरी देवी की इको गाड़ी चलाता है। वह गुरुवार देर शाम कुंडली बॉर्डर पर पहुंचे थे। वहां से उन्होंने गाड़ी मालिक जगबीरी देवी के बेटे राहुल को कॉल की। हिसाब-किताब के लिए उन्होंने प्याऊ मनियारी पर बुला लिया। वह प्याऊ मनियारी जाकर गाड़ी को रोक कर खड़े हो गए। वहीं पर दो युवक आए, उन्होंने गाड़ी की चाबी छीन ली। उन्होंने जबरन उसे गाड़ी की पिछली सीट के नीचे डाल बहालगढ़ की ओर चल पड़े। जब उसने उठने का प्रयास किया तो युवकों ने उसे पीट पीटकर घायल कर दिया। उसका मोबाइल छीन लिया। बहालगढ़ पुल के पास उसे नीचे उतार दिया और मोबाइल देकर गाड़ी ले कर भाग गए। उसने गाड़ी मालिक को इस घटना की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। कुंडली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन

Updated On 29 Sep 2023 7:13 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story