जींद, 29 सितंबर (हि.स.)। सफीदों शहर के बीचो-बीच बह रही हांसी ब्रांच में इन दिनों जहरीली शराब की बोतलें बह कर आ रही है। शराब की बोतलों को देखते ही शराब का सेवन करने वाले लोग नहर में छलांग लगा कर उन्हें निकाल रहे हैं। क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना शराब का सेवन करने से न हो, इससे देखते हुए पुलिस ने शहर व ग्रामीण में मुनादी करवानी शुरू कर दी है। वहीं पुलिस अधिकारी इस शराब का सेवन नहीं करने की अपील लोगों से कर रहे है।

पिछले करीब 10 से 15 दिनों से हांसी ब्रांच के साथ क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बह रही नहरों में देशी शराब की बोतले बह कर आ रही है। इनके पीछे शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग पागल हो रहे है लोग नहर में बोतलों को निकालने के लिए छलांग लगा रहे है और इन्हें इकट्ठा कर रहे है। शराब का सेवन नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए शहर थाना के प्रभारी सुरेश व सदर थाना के प्रभारी बलजीत ने मुनादी करवानी शुरू कर दी है और लोगों से इस शराब का सेवन नहीं करने की अपील कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 6:52 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story