जींद, 29 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना सफीदों पुलिस की टीम ने गांव पाजू कलां में से नशीली दवाइयों की खेप पकड़ी है। दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को भी काबू किया है। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है।

सदर थाना से एएसआई जयवीर सिंह, ईएएसआई जलौरा सिंह, एचसी जितेंद्र कुमार, ईएएसआई मेजर सिंह, चालक सिपाही सुरेंद्र सिंह गांव पाजू कलां में गश्त कर रहे थे। टीम को सूचना मिली की असंध के वार्ड संख्या 12 विकास कॉलोनी निवासी तेजबीर एलौपैथिक व नशीली दवाईयों को पिसकर होम्योपैथिक दवाईयों मे मिलाकर पाउडर तैयार करके सप्लाई करने का काम करता है। तेजबीर गांव पाजू कलां में अपने किसी रिश्तेदार के मकान पर एलौपैथिक व नशीली दवाईयों को पिसकर होम्योपैथिक दवाईयों मे मिलाकर पाउडर तैयार करके स्टाक किया हुआ है। पुलिस ने नोटिस उच्च अधिकारियों को देकर गांव पाजू कलां में एक पशुबाड़े में रेड की, जो रिषीपाल का था। जिसके अंदर बने कमरे में जाकर देखा तो वहां पर तेजबीर प्लास्टिक के कट्टों में हाथ मारते हुए मिला। वहां पर चार गत्ता पेटियों रखी मिली। जिनपर बाडी ग्रो पाउडर लिखा हुआ था। जिसके बाद तेजबीर ने मजिस्ट्रेट के सामने तलाशी देने की बात कहीं।

जींद से एईटीओ राजदीप भाटिया को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। वहीं फूड सेफ्टी ऑफिसर डा. गौरव, ड्रग कंट्रोलोर अधिकारी डा. विजयाराजे, सफीदों से आर्युवेदिक अधिक डा. कृष्ण की टीम पहुंची। तलाशी लेने पर फेनिलबुटाजोन, इबुप्रोफेन, प्रेडनिसोलोन, निमुसुलाइड, पेरासिटामोल डाइक्लोफेनाक, डेक्सामेथासोन मिली। जिसके बाद एक गत्ते की पेटी में बॉडी ग्रो पाउडर, चॉकलेट फ्लेवर, ताकत, सहनशक्ति, सहनशक्ति प्रत्येक डिब्बा का वजन 400 ग्राम है। बॉडीग्रो पाउडर के कुल 267 डब्बे मिले। ताकत, सहनशक्ति और सहनशक्ति के लिए बॉडीग्रो पाउडर चॉकलेट पाउडर, खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार आगे के अनुरूप संदर्भ के लिए लिया गया। जिसके 263 डब्बे मिले। पुलिस ने प्लास्टिक दवाइयों को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है। पुलिस ने तेजबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीआईए सफीदों इंचार्ज कमल सिंह ने बताया कि आरोपित तेजबीर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 6:52 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story