भाजपा महिला हितैषी तो महिला आरक्षण को 2024 के चुनाव से ही लागू करे

कांग्रेस सदैव महिला आरक्षण व उत्थान की पक्षधर रही, पीएम, राष्ट्रपति, स्पीकर व सीएम बनाई

हिसार, 29 सितम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता एवं कांग्रेस नेत्री अमृत गिल ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए महिला आरक्षण बिल को राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए छोड़ा गया शिगूफा बताया है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा व मोदी सरकार वास्तव में ही महिलाओं की हितैषी है तो वर्ष 2024 के चुनाव के लिए इस बिल को लागू करे और इसमें ओबीसी का कोटा भी निर्धारित करे। वे शुक्रवार को यहां के कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

उन्होंने कहा कि यह बिल महिलाओं के लिए फायदेमंद है या नहीं, इससे पहले केवल यही समझना जरूरी है कि मोदी सरकार ने महिलाओं के सामने पकवान तो रख दिए हैं लेकिन साथ ही कह दिया है कि ये पकवाने चखने 2029 में या 2034 में है। उन्होंने कहा कि आरक्षण बिल को अभी सेे लागू किया जाना चाहिए, जितनी सीटें महिलाओं के हिस्से आएंगी, वे चुनाव लड़ लेंगी और जब नई जनगणना व नया परिसीमन होगा तो उस हिसार से चुनाव लड़ लेंगी। ऐसे में मोदी सरकार जवाब दे कि महिला आरक्षण 2024 के चुनाव से लागू करने में क्या परेशानी है। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल पास होते ही भाजपा की महिला सांसद प्रसन्न मुद्रा में प्रधानमंत्री के पास खड़ी फोटो खिंचवा रही है, जो निंदनीय है क्योंकि ये महिला सांसद कठुआ गैंग रेप व मणिपुर जैसी घटनाओं पर चुप्पी साधे रही, ये वही सांसद है जो जंतर-मंतर पर बैठी महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलवाने के लिए एक शब्द भी नहीं बोल पाई। कांग्रेस नेत्री अमृत गिल ने कहा कि कांग्रेस सदैव महिलाओं के उत्थान व महिला आरक्षण की पक्षधर रही है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री संपत सिंह, किरण मलिक, पूर्व विधायक रामभगत शर्मा, कुलबीर सोहेल, धर्मबीर गोयत, अमर गुप्ता, योगेश सिहाग, सुरेश पंघाल, सुखबीर डूडी, अखिल गर्ग, सुनील तलवंडी, अनिल बिश्नोई, दलजीत पंघाल सहित अन्य कांग्रेसजन भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 6:47 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story