समाज के लोगों ने मांगें पूरी करने के साथ गिरफ्तार लोगों को रिहा की मांग

कैथल, 29 सितंबर (हि.स.)। गुर्जर समाज के लोगों ने फूलबाग ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में गुर्जर समाज के लोगों पर लाठीचार्ज कर घायल करने व झूठे मुकदमें दर्ज कर जेल में डालने की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस बाबत शुक्रवार गुर्जर भवन सोयायटी कैथल समाज द्वारा लघु सचिवालय कैथल में उपायुक्त प्रशांत पंवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।

सुरेश तहसीलदार, रामचंद्र गुर्जर ढांड, पूर्व सरपंच प्यारा राम, रविंद्र तंवर, राजीव आर्य ढांड, मनीष, पुष्पेंद्र तंवर, कृष्णा भुना, नाजर सिंह आदि ने कहा कि गत 25 सितंबर को फूलबाग ग्वालियर (मध्यप्रदेश) में गुर्जर समाज की पंचायत में क्षेत्र से संबंधित मांग थी। इसको लेकर पंचायत जब कलेक्टर ग्वालियर के आफिस में मांग पत्र देने जा रही थी तो पंचायत में शामिल समाज के लोगों को पुलिस द्वारा रोक दिया गया। उन पर लाठी चार्ज किया गया, जिसमें समाज के कई लोग घायल हो गए और इतना ही नहीं समाज के लोगों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया। इस कारण गुर्जर समाज के लोगों में इस बात को लेकर भारी गुस्सा है। उपायुक्त को सौंपे गए मांग पत्र में मांग की गई कि गुर्जर समाज ग्वालियर की मांगों को पूरा करने के साथ साथ गिरफ्तार लोगों को तत्काल रिहा किया जाए। अन्यथा पूरा गुर्जर समाज आंदोलन करने पर विवश होगा। ज्ञापन देने वालों में प्रवीण, सुरेंद्र, अमन, मोहित राठी, हर्ष गुर्जर, कर्मबीर, राहुल, मनीष सहित काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 6:47 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story