हिसार, 29 सितम्बर (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तहत उद्भावना क्लब ने विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए शुक्रवार को ‘लिंक्डइन का उपयोग करके क्षमता को अनलॉक करना’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। निदेशक (प्लेसमेंट) प्रताप सिंह ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। जीजेयू की पूर्व छात्र और वर्तमान में रिपोजिटरी में मानव संसाधन प्रबंधक अंजलि गर्ग सेमिनार में मुख्य वक्ता रही।

कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने क्लब को लिंक्डइन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला आयोजित करने की बधाई दी एवं कहा कि कॉरपोरेट्स से जुड़ने के लिंक्डइन एक उपयुक्त माध्यम है। रजिस्ट्रार प्रोफेसर विनोद छोकर ने छात्रों से रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का पूरा उपयोग करने की अपील की। अंजलि ने विद्यार्थियों को ‘लिंक्डइन और पेशेवर दुनिया’ में इसके महत्व को गहराई से समझाया। उन्होंने लिंक्डइन प्रोफाइल को प्रबंधित करने, करियर के विकास के लिए इसे अनुकूलित करने और लिंक्डइन के माध्यम से एक आकर्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनाने के लिए ‘क्या करें और क्या न करें ’के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि एक अच्छे लिंक्डइन प्रोफाइल में पेशेवर प्रोफाइल फोटो, 120 अक्षरों में सटीक और प्रभावी शीर्षक, व्यक्तिगत बैनर, आपकी साख का प्रभावी सारांश, शिक्षकों और अन्य छात्रों की संस्तुति शामिल होनी चाहिए।

उन्होंने सुझाव दिया कि व्हाट्सएप आदि पर समय बर्बाद करने के बजाय छात्रों को सप्ताह में कम से कम एक बार लिंक्डइन पर कुछ नए विचारों, कुछ नए सेमिनारों या वेबिनार आदि के बारे में अपना ज्ञान और अनुभव पोस्ट करना चाहिए। प्रश्नोत्तरी के साथ ही सत्र का समापन हुआ। उद्भावना क्लब समन्वयक एमसीए द्वितीय वर्ष के तेजस्वी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन यशिका ने किया। कार्यक्रम समन्वयक पूर्वी और कार्यक्रम संयुक्त समन्वयक निमित्त के साथ-साथ अन्य स्वयंसेवकों प्रज्वल, महक, अंकुर और आदित्य अग्रवाल द्वारा समन्वयित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 5:57 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story