कर्मचारियों ने गेट मीटिंग करके जताया रोष

हिसार, 29 सितम्बर (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने बिजली मंत्री और एसीएस सहित बिजली निगमों के प्रबंधनों के साथ हुई वार्ता के विफल होने के रोष प्रकट किया। शुक्रवार को सिटी सब डिवीजन, सिविल लाइन सब डिवीजन, टीएस सब डिवीजन, एमएंडपी सब डिवीजन, एस्टेट आफिस सब डिवीजन, आजाद नगर सब डिवीजन, सातरोड सब डिवीजन व विद्युत सदन मुख्यालय पर गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। यूनियन ने मंत्री व अधिकारियों पर हठधर्मिता दिखाने का आरोप लगाया।

गेट मीटिंगों को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान जगमिंद्र पूनिया, राज्य सचिव जयदेव गुलिया व दलीप सोनी, राज्य उपप्रधान अशोक नेहरा, सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा, महेश दहिया व ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि सरकार की जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ यूनियन द्वारा लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। प्रदेश के बिजली मंत्री के सिरसा आवास पर 25 सितंबर से 21 अक्तूबर तक पड़ाव डालने के कार्यक्रम के दबाव में 28 सितंबर को बिजली मंत्री रणजीत चौटाला द्वारा यूनियन को बातचीत के लिए बुलाया गया। बातचीत में एसीएस पावर सहित सभी बिजली निगमों के एमडी भी शामिल रहे। यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ बिजली व अधिकारियों की करीब दो घंटे बातचीत हुई, जिसमें कर्मचारियों की मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर से बिजली मंत्री के सिरसा स्थित आवास पर पड़ाव डालने का निर्णय लिया गया, जिसमें तिथि अनुसार सर्कलों के बिजली कर्मचारी शामिल होंगे। इसके तहत हिसार के कर्मचारी 18 अक्तूबर को पड़ाव शामिल होंगे और 22 अक्तूबर को सिरसा में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में भी बढ़ चढक़र भाग लेंगे।

यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला व बिजेंद्र पूनिया, सचिव अशोक सैनी व रमेश झोरड़ तथा सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि गेट मीटिंग के दौरान आशा वर्करों द्वारा अपनी मांगों को लेकर 53 दिन से किए जा रहे आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया और सरकार व प्रशासन से उनकी मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो बिजली कर्मचारी भी आशा वर्करों के आंदोलन में भाग लेंगे। इस दौरान विकास नेहरा, प्रदीप चहल, रमेश मोर, सुभाष लाम्बा, विनोद सैनी, सतीश कुमार, विरेंद्र फौजी, संदीप सिवाच, अनिल बागड़ी, राजेश चौहान, प्रदीप जांगड़ा, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, सतीश जाखड़, बलजीत कस्वां, अनिल वर्मा व परमजीत सैनी आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 5:23 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story