यमुनानगर, 29 सितंबर (हि.स.)। फैक्ट्री कर्मचारियों द्वारा पर्स चोरी का आरोप लगाकर प्लाईवुड फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड की मारपीट किए जाने पर सिक्योरिटी गार्ड ने जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस ने शुक्रवार को सुसाइड नोट के आधार पर एक महिला सहित 5 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान प्रमोद निवासी परवालों के रूप में हुई।

बूडीया थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को उन्हें यमुनानगर के सिविल अस्पताल से सूचना मिली थी कि परवालों के रहने वाले प्रमोद ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है, जिसकी हालत ज्यादा खराब है। वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था। मगर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रमोद जिस प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था, वहां पर काम करने वाले 4-5 युवकों ने गुरूवार शाम को उसके साथ मारपीट की। फैक्ट्री मालिक ने भी उसका कोई साथ नहीं दिया। इससे परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जब वह घर पर पहुंचा तो उसकी हालत को खराब देखते हुए तुरंत अस्पताल में ले जाया गया और उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि प्रमोद ने अपने सुसाइड नोट में विक्की, रिम्पी,सन्नी और शौकीन का नाम लिखा हैं। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया। शुक्रवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों की शिकायत पर इन सभी युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई।

हिन्दुस्थान समचार/अवतार/सुमन/संजीव

Updated On 29 Sep 2023 5:23 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story