रेवाड़ी, 19 सितंबर (हि.स.)। रेवाड़ी के सेक्टर-3 में सोमवार देर रात बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने एक फाइनेंसर की गोली मार कर हत्या कर दी। हमलावरों ने फाइनेंसर से छह लाख रुपये भी लूट लिए। घटना उस समय हुई जब फाइनेंसर कलेक्शन के लिए आया था। घटना के बाद परिजन फाइनेंसर को पहले रेवाड़ी और बाद में गुरुग्राम के अस्पताल में लेकर गए लेकिन रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा (40) फाइनेंस का काम करता है। सोमवार की देर रात वह बाइक पर सेक्टर-3 से जा रहा था। उसके पास बैग में करीब 6 लाख रुपए की नकदी थी। सेक्टर-3 मार्केट के पीछे गली में पहुंचा तो बाइक पर आए तो बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर विशाल पर गोली चला दी। एक गोली उसकी छाती में लगी। विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश उससे नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वारदात के बाद हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल फाइनेंसर को पहले ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां से उसे गुरुग्राम में रैफर कर दिया गया। हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गुरुग्राम के अस्पताल में फाइनेंसर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आसपास के सीसीटीवी की फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को फाइनेंसर के पास लाखों रुपए की नकदी होने की जानकारी थी। बदमाशों को फाइनेंसर के जाने वाले रास्ते के बारे में भी जानकारी थी। जिस गली में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां पर अंधेरा छाया रहता है और लोगों का आवागमन भी कम है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story