जिला उपायुक्त ने खेल परिसर का निरीक्षण करने के बाद दिए निर्देश

बास्केटबाल ग्राउंड तक पक्का रास्ता और इंडोर स्टेडियम में भी सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

फरीदाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां खेलने पहुंचे सभी खिलाडिय़ों और उनके परिजनों से बातचीत की और समस्याओं के बारे में जाना। इसके बाद उन्होंने निर्देश दिए कि खेल परिसर के आर्चरी (तीरंदाजी) मैदान का पुर्नउद्धार किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला निर्माण केंद्र को इसकी जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिए कि पूरे मैदान को समतल कर वहां घास लगाई जाए। इसके अलावा तीरंदाजी के पांच नए टारगेट और चारों तरफ से रेलिंग के ऊपर आठ फीट तक लोहे की चद्दरें लगाई जाएं, ताकि बाहरी व्यक्ति अंदर न घुस सकें। उपायुक्त विक्रम सिंह सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ एसडीएम परमजीत सिंह चहल भी मौजूद थे। खेल परिसर में पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले फुटबॉल ग्राउंड का दौरा किया। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि मैदान में मिट्टी का भराव कर इसे नए सिरे से तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम खत्म हो चुका है ऐसे में जल्द से जल्द काम शुरू करें ताकि बच्चों को दिक्कत न आए। इसके बाद उन्होंने बास्केटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने निर्देश दिए कि पुराने स्टेडियम के साथ-साथ बास्केटबाल ग्राउंड तक टायलों से पक्का रास्ता बनाया जाए।

इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि पूरे मैदान को समतल करवाया जाए और खेल के लिए पांच नए टारगेट भी उपलब्ध करवाए जाएं। हॉस्टल में बैड व गद्दों की खरीद भी उन्होंने तुरंत पूरी करने के निर्देश दिए। मैदान में बाहरी व्यक्ति प्रवेश न करें इसके लिए उन्होंने रेलिंग के साथ-साथ लोहे की चद्दरें लगाने के लिए भी कहा। वहीं मैदान में लाईटें लगाने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त विक्रम सिंह ने इसके बाद इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया और खिलाडिय़ों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जल्द ही खेल परिसर के लिए कुछ जरूरी सामान की खरीद कर उसे खिलाडिय़ों को मुहैया करवा दिया जाएगा। उपायुक्त ने जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया को निर्देश दिए कि खिलाडिय़ों की कोई भी समस्या हो उन्हें इससे अवश्य अवगत करवाएं। उन्होंने राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाडिय़ों को बधाई भी दी और मेहनत से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

Updated On 20 Sep 2023 12:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story